Saturday 10 October 2020

मेरी दादी

Creator: John Gordon
मेरी दादी
एक ही साँस में
बिना रुके, बिना थके
सांसों को रोके
सब कुछ कह देना
चाहती है,
क्योंकि उसे मालूम है
मैं, कम वक़्त के लिए
ही गाँव आता हूँ
और
वो उसी कम वक़्त में
सुना देती है 
इंदिरा गाँधी की हत्या 
से गाँव में छाए मातम 
का द्रश्य,
ऊंट पर गाँव में 
आने वाली पुलिस के
रौब ज़माने वाली बातें,
उसके पिता, माँ 
और भाइयों के मरने की 
आँखों देखी घटनाएँ 
वह साथ में रोतीं भी
जाती है,
हर बार
जब भी मिलता हूँ
दादी से
वो ही कहानियां, घटनाएँ
बिना किसी बदलाव के
वो हर बार सुनाती है मुझे
एक ही साँस में !!


द्वारा- नीरज 'थिंकर'

घर की याद किसको नहीं आती है !

घर की याद किसको नहीं आती है, चाहे घर घास-फुस का हो या फ़िर महलनुमा हो घर की याद किसको नहीं आती है, जहाँ माँ हर वक़्त राह देखती हो, पिता जहाँ ख़...