Sunday 27 March 2022

मेरी माँ जब रोटी पकाती है

Pic courtsey- Neeraj 'Thinker'
मेरी माँ जब

रोटी पकाती है,
ख़ुद जलकर
रोटी को जलने से
जब वो बचाती है
तब
वह सिर्फ़ रोटी नहीं
बचा रही होती है
वह बचा रही होती है
अपने पति के गुस्से को
वह मिटा रही होती है
अपने बेटे की भूख को
वो रसोई के अंदर
बचपन से जल रही है
मगर
जलते हुए खुरदरे हाथों
से जब वो
गर्म रोटी पर घी लगाती है
फ़िर थाली में परोसती है
तब उसका झुरियों वाला
चेहरा मुस्कुराता है
यें सोचकर कि
उसने अपना काम
बेखुबी निभा दिया है
वह पहले खेत में पसीना
बहाती है
गेहूँ कि फसल उगाती है,
उनको माँ की तरह पानी पिलाती है
उनमें खाद डालती है
जो उसने रोज इक्कठा
करके जमाया था,
फ़िर वो उसे रोज
आधी अधूरी रोटी खा कर
काटती है
कटे हुए गेहूँ की फसल को
घर लाती है
फ़िर उसमें से गेहूँ के दाने
अलग करती है
उन्हें धुप में सुखाती है
फ़िर उनको साफ करके
पिसती है
गेहूं के आटे को छलनी से छानकर
वो उसे गूंथथी है
फ़िर मेरी माँ उससे इतनी गोल
रोटी बनाती है कि
एक बार के लिए
आँखें भी धोखा खा जाए,
जुल्हे को जलाये रखने के
लिए वो ख़ुद जली
अपनी साँसो को उसमें फूंका
मगर उसने सबकी भूख
मिटाये रखा!!

द्वारा - नीरज 'थिंकर'

1 comment:

घर की याद किसको नहीं आती है !

घर की याद किसको नहीं आती है, चाहे घर घास-फुस का हो या फ़िर महलनुमा हो घर की याद किसको नहीं आती है, जहाँ माँ हर वक़्त राह देखती हो, पिता जहाँ ख़...