Saturday, 20 July 2024

तू याद जब आती है

तू याद जब भी आती है -२
आँखे मदहोश-सी हो जाती है
तेरे साथ बीते पलों को याद करके
एक समां-सा बंधता जाता है
एक बार फिर मिल
अतीत बिताने की इच्छा होती है
तू याद जब भी आती है
अधूरी ख्वाहिशों का बोझा
सिर पर बोझ बढाता जाता है

तू  याद जब भी आती है तो
होठों पे चुम्बन की रसधारा
फिर से बह चली जाती है

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...