Sunday 16 January 2022

पहले कभी

 इतना जिर्ण-शीर्ण मैं

पहले तो कभी न था

बारिश आयी

धुप खिली

पतझड़ आया

ठंडी बयार चली

गर्म हवाओं ने सताया

दिन गुजरा

रात ढली

सब कुछ बदला

मगर

पहले कभी तुम इतने तो

न बदले थे

और न ही

पहले कभी

मैं इतना गुमशुम हुआ था!!


द्वारा - नीरज 'थिंकर'

No comments:

Post a Comment

घर की याद किसको नहीं आती है !

घर की याद किसको नहीं आती है, चाहे घर घास-फुस का हो या फ़िर महलनुमा हो घर की याद किसको नहीं आती है, जहाँ माँ हर वक़्त राह देखती हो, पिता जहाँ ख़...