Sunday, 19 April 2020

रात

इस तनहा रात में
क्यूँकर कोई किसे
याद ना करे ,
जब शहर सारा सो
जाएँ
और नींद भी जब सोकर
थक जाये
तब
याद किसी की आना
लाजमी है,
सन्नाटे में जब सिर्फ
मंद शीतल बयार ही
सुनाई पड़े तो
उस वक़्त किसी की
याद का सहारा बन
जाना
तन्हाई में भी
खुद को
जीवित रखना है !!

द्वारा- नीरज 'थिंकर'

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...