Sunday, 19 April 2020

मैं एक्टर हूँ

मैं एक एक्टर हूँ
अभिनय कर रहा हूँ
किसी का किरदार
निभा रहा हूँ
मैं उसके दुःखों को
आँसुओं में बहा
रहा हूँ
मैं नाच रहा हूँ
क्यूँकि मेरे किरदार को
नाचना पसंद है
मैं हँस रहा हूँ
क्यूँकि मेरे किरदार को
हँसी आ रही है

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...