Friday, 3 April 2020

दिल्ली और मैं

दिल्ली अब दिल्ली-सी
लगने लगी है
यह जगह अब अपनी -सी
लगने लगी है,
भले ही हो यहाँ पर
समस्याएं अनेक
पर
दिल्ली अब मन को
भाने लगी है,
ये कॉलेज, ये हॉस्टल
सब अपना-सा लगने लगा है,
यहाँ की दीवारे भी अब
पहचानने लगी है,
यहाँ लगे पेड़-पौधे से
भी अब
बात होने लगी है,
यहाँ पड़ने वाली
कड़ाके की सर्दी से भी
अब
मोहब्बत होने लगी है !!

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...