Saturday, 4 April 2020

बहुत दिन हुए

बहुत दिन हुए
तुझे देखे
तेरे पास बैठ बतियाएं ,
कि
तेरे साथ गुनगुनाएं ,
बित चली कई रातें
बिन तुझसे नैन लड़ाएं ,
कि
तेरी जुल्फ़े संवारें
तुझसे इश्क़ लड़ाएं ,
तुझको अपने दिल
की बात बताएं
तुझसे तेरे दिल की
बात सुने
बहुत दिन हुए !!

द्वारा - नीरज 'थिंकर'



No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...