Sunday, 5 April 2020

तू कह दे तो

तू कह दे तो                  
तेरी आँखों का बन मैं काजल
तेरी आँखों में बस जाऊं
तुझको सवारू
तुझको निहारूं,

तू कह दे तो
तेरे गले का बन हार
तेरे दिल के करीब हो मैं जाऊं
तुझको श्रृंगारु
तुझको महकाऊं

तू कह दे तो
तेरी हाथो की बन मैं चूड़ियाँ
खनकूं
एक संगीत बनकर मैं
तेरे कानों में चहकूं,

तू कह दे तो
बनकर तितली मैं
तेरे पास उड़ता ही रहूँ
बनकर भंवरा
मंडराता फिरूँ
लाकर फुलों की सारी खुशबू
तुझ पर मैं उड़ेलूँ
तू कह दे तो .........----

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...