Thursday, 23 April 2020

कितना कठिन

कितना कठिन होता
है ना ?
किसी का पास होकर
भी
पास ना होना,
किसी के मुस्कुराने
पर भी
ना मुस्कुरा पाना,
कितना कठिन होता
है ना ?
किसी का छूना
भी
अनछुआ-सा लगना,
आँखों में तमाम आँसू
होने पर भी,
हँसने की नाकाम
कोशिश करना,
ये सब कुछ
समुन्दर के
एक छोर का
दूसरे छोर से
मिलने-सा
लगता है ना ?

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...