Thursday, 23 April 2020

एक कलाकार

जीवन के यथार्थ को
ख़ाली पनो पर
उकेरता एक कलाकार,
उसकी उकेरी हुयी
तस्वीरों को देख
हर कोई
एक गहरी सोच में डूब
सोचने पर मजबूर
हो जाता है,
कलाकार हर रोज़
इसी तरह
नए चित्र बनाता है
और
सबक़ों द्वन्द में डाल
नए चित्रों की खोज में
नयी राह पर
निकल पड़ता है !!

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...