Thursday, 23 April 2020

रोने का अर्थ

आँखों से आँसूओ
का आना ही तो
रोना नहीं होता
है ना !
गले का रूँध जाना
और
आँखों का भर
आना भी तो
शरीर का रोना
होता है ना !
बात करते हुए
लड़खड़ाना,
शब्दों को जोड़
वाक्य का रूप
न दे पाना ,
ख़ुशी में चाहते
हुए भी
उल्लासित न हो पाना
भी तो
रोना होता है ना !

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

एक पत्र दादा जी के नाम

दादा जी                                        आपके जाने के   ठीक एक महीने बाद   मैं लिख रहा हूँ पत्र   आपके नाम , मैं पहले...