Thursday 23 April 2020

चाय बेचने वाला

चाय बेचने वाला
ट्रेन में
झाँकतें हुए,
मुसाफ़िर की आँखों
में खोजता है
चाय पीने की
चाह को
और
चाय-चाय पुकारते हुए
बढ़ता रहता है
निरंतर आगे
इस आस में
कि
कोई चाय माँगेगा
और वो उसे अपनी
शर्ट की ऊपरी जेब में
रखे कपों में भरकर
एक परोक्ष ख़ुशी
के साथ
चाय पिलायेगा ।

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...