Thursday 23 April 2020

भीड़ और शराबी

भीड़ का कोई नाम
नहीं होता है,
ये गुमनाम-सी
आती है
एक दंगे-सी
फैल जाती है,
बेमतलब से सब
भीड़ बन
किसी शराबी पर
टूट पड़ते है,
कोई अपने घर
का ग़ुस्सा तो
कोई अन्य परेशानियों से
परेशान
अपने हाथ-पाँव
परिस्थितियों की मार से
मरे हुए
उस आदमी पर
आज़माने लगते है,
हम किस समाज का
निर्माण कर रहे है ?
जहाँ पर
एक मरे हुए आदमी को
कई मरे हुए आदमी
बड़ी निर्दयता से
मार रहे है !

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...