Thursday 23 April 2020

दिवाली

दिवाली सबके लिए नहीं
होती है,
कुछ लोग आज भी नहीं
मनाते ख़ुशियाँ
फटाखे फोड़कर
हरदिन की तरह
यह दिन भी
उनके लिये आम ही
होता है
क्यूँकि
इस दिन भी उन्हें
भटकना पड़ता है
रोटी के लिए,
दिवाली तो बस
चंद लोगों की है
जो
उड़ाते है पूरे साल की
लूट-खसोट इस दिन  !!

द्वारा -नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...