Thursday 23 April 2020

दिल्ली की याद में

दिल्ली अब तू बहुत याद आएगी
तेरे साथ बिताए पल बहुत रुलाएँगे
मैं तुझे छोडकर
कैसे रह पाउँगा ?
दिल को मैं अपने
कैसे समझाऊँगा ?
आँखें बहुत नम है
और
जाने की इच्छा भी कम है
हँसी -ठिठोली और मस्ती
की
जो तेरी गोद में
कैसे मैं भूल पाऊँगा ?
दिल्ली तू मेरा अब दिल
बन चुकी है ,
दिल को निकाल कर
कैसे मैं जीं पाऊँगा ?

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...