Thursday 23 April 2020

घर की याद

आज अचानक
घर की याद
आ गयी,
घर में बैठे
बुज़ुर्ग दादा जी
आँखों में तेरने लगे
पिताजी हाथ में
अख़बार लिए
याद आने लगे
माँ रोटी सेंकती
हुयी
मुझे पुकारने लगी
दादी माँ पुरानी
कहानियों के साथ बैठ
मुझसे बतियाने लगी
माँ खेत जाने से पहले
खाना खा लेना,
कहीं जाना मत धूप में
जैसी हिदायतें देकर
जाने लगी
आज मुझे घर की
याद ,
अचानक यूँ आने लगी !!

द्वारा - नीरज 'थिंकर ' 

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...