Sunday 19 April 2020

रात

इस तनहा रात में
क्यूँकर कोई किसे
याद ना करे ,
जब शहर सारा सो
जाएँ
और नींद भी जब सोकर
थक जाये
तब
याद किसी की आना
लाजमी है,
सन्नाटे में जब सिर्फ
मंद शीतल बयार ही
सुनाई पड़े तो
उस वक़्त किसी की
याद का सहारा बन
जाना
तन्हाई में भी
खुद को
जीवित रखना है !!

द्वारा- नीरज 'थिंकर'

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...