Thursday 23 April 2020

तुम्हारा रूठना

तुम जो रुठ गयी हो
ये ज़माना क्यों रूठा- सा
लगता है,
ज़माने के बीच हूँ
फिर भी
भीड़ में भी तनहा-सा
लगता है,
चारों तरफ़ सोरगुल है
फिर भी
सब कुछ ठहरा- सा
लगता है,
ज़िंदगी भागी जा रही है
और
मैं किसी के इंतज़ार में
रुका-सा
राही लगता हूँ !!

द्वारा - नीरज 'थिंकर' 

No comments:

Post a Comment

क्या कहूँ मैं ?

क्या कहूँ मैं ? वो बात   जो   मैं कह न सका , वो बात   जो   वो भूल गयी , वो रात   जो   बीत गयी , वो नींद   जो   खुल...